बीजापुर (वार्ता) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के पहले नक्सलियों ने आज इलाके में एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट किए। विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी खबर है। मोदकपाल पुलिस सूत्रों ने विस्फोट और मुठभेड़ की पुष्टि की है। शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आज बीजापुर-भोपालपट्टनम मार्ग पर कोडेपाल के पास कई विस्फोट कर इलाके को दहलाने की कोशिश की। मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हो गया है। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे यहां आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण और निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के पहले पुलिस-प्रशासन ने यहां ऐहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है। नक्सली प्रधानमंत्री के इस दौरे का विरोध कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे के पहले नक्सलियों ने किए सीरियल ब्लास्ट
Reviewed by ShankhnadNews
on
23:21
Rating:
Reviewed by ShankhnadNews
on
23:21
Rating:


No comments: